राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
राधा राधा गाऊं तो, मेरे मन के मंदिर में, पायल छनकाती है, गेहबरबन की गूंजे, बरसाने की गलियां,
सपने में आती है, ब्रजमंडल की रज में, मुझको मिल जाना दोबारा है, राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
कीर्तन ही तपस्या है, कीर्तन ही समाधि है, ना पूजा और कोई, तन मन से मैं उनकी, और श्री जी है मेरी, ना दूजा और कोई, मेरा तो बिन उनके,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
एक पल भी ना गुजारा है, राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
ये नाम नहीं भैया, ये स्वयं किशोरी है, जिसमें कोई भेद नहीं, हरिदासी तो पगली है, तुम मानो ना मानो, कहते सब वेद है, जरा आँख मूंद कर देख, तुझको छुयेगा मुरली वाला है, राधा राधा नाम,
हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
जब तक है घट में प्राण, मैं गाती रहूंगी, आँखों में आंसू लिए, एक दिन वो आएंगी, निश्चय ही निभाने, वादे जो मुझसे किए, मुझको तो भरोसा है, तुमने लाखों को तारा है, राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, राधा राधा नाम, हमको प्राणो से प्यारा है, मेरे जीने का सहारा है, राधा राधा नाम।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.