राधे राधे कृष्ण है लिरिक्स

राधे राधे कृष्ण है

 
राधे राधे कृष्ण है Radhey Radhey Krishna Hai Lyrics

मन में मेरे एक नाम,
राधे राधे कृष्ण है,
जीवन के हर क्षण में
नाम राधे राधे कृष्ण है।

मिठे बोल बोलना,
बैर ना किसी से करना है,
प्रेम रस है घोलना,
कटू वचन नही करना है,
जीवन सफल बनेगा संग,
राधे राधे कृष्ण है,
मन में मेरे एक नाम,
राधे राधे कृष्ण है।

एक धागा सुख का पिरोले,
राधे कृष्ण नाम का,
सांसो की माला मैं गंध,
राधे कृष्ण नाम का,
जीवन का मेरे आधार,
राधे राधे कृष्ण है,
मन में मेरे एक नाम,
राधे राधे कृष्ण है।

मन में मेरे एक नाम,
राधे राधे कृष्ण है,
जीवन के हर क्षण में
नाम राधे राधे कृष्ण है।
 

राधे राधे कृष्ण है Popular Radha Krishna Songs | Kanha ji ke Bhajan | Krishna Bhajan #bhaktibhajan


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post