प्रभु श्री राम ने ली हनुमान की परीक्षा

प्रभु श्री राम ने ली हनुमान की परीक्षा

 
प्रभु श्री राम ने ली हनुमान की परीक्षा Prabhu Shri Ram Ne Li Pariksha Lyrics

हनुमत ने भी दी परीक्षा,
राम प्रभु की जैसी इच्छा,
सुरसा नाम अहीन की माता ने,
हनुमान जी की ली परीक्षा।

राम काज करने को आतुर,
हनुमन्ते को लांघना था सागर,
तभी प्रगट गई सुरसा माता,
बोली पहले मुझे हराओ,
फिर सीता का पता लगाओ,
हे हनुमत बलबीरा,
प्रभु राम की ऐसी इच्छा।

जस जस सुरसा बदन बढ़ावा,
तास दून रूप कपि दिखावो,
तभी एक छन भर के लिये,
सूक्ष्म रूप धरीयो हनुमाना,
सुरसा के मुँह से प्रवेश कर,
सुरसा के कान से निकलकर,
किया माता को प्रणाम,
पूरन कीजे हरि इच्छा।

हनुमत ने भी दी परीक्षा,
राम प्रभु की जैसी इच्छा,
सुरसा नाम अहीन की माता ने,
हनुमान जी की ली परीक्षा।
 

Prabhu Shree Ram ne li Hanuman ki Pariksha | Bajrang Bali ke Bhajan | Jai Shree Ram #hanumanbhajan

Lyric & Music – Ravindra Khare
Singer-Anurag Murya

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post