श्री खाटू वाली रेल में

श्री खाटू वाली रेल में

लो भक्तों अब आ गया मौका,
मौका है ये बड़ा अनौखा,
गाड़ी सुहानी आई जी,
अब चाल सांवरा सेठ के,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में।

मालामाल हो गया,
क्या कमाल हो गया,
तेरा आया है बुलावा,
तू निहाल हो गया।

गूंज रहा है जय जयकारा,
श्याम दीवाना है जग सारा,
आके सेवक शामिल हो जा,
तू भी रेलमपेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में।

जय जय कर ले,
तू दीदार कर ले,
मेरे श्याम की दया से,
तू भंडार भर ले,
सारे जग में धूम मची है,
खाटू नगरी खूब सजी है,
गलियों में कोई नाच रहा है,
कोई चढ़ा मुंडेर पे,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में।

जरा झूम के दिखा,
जरा नाच के दिखा,
तू भी ठुमका लगा के,
मेरे श्याम को रिझा।

रंग रंगीला मेला आया,
श्याम धनी का हेला आया,
हर्ष दीवानों खाटू चालो,
बैठ श्याम की रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,

मौका खास आ गया,
मेला पास आ गया,
मुझे सांवरा सलोना,
बड़ा रास आ गया।

लो भक्तों अब आ गया मौका,
मौका है ये बड़ा अनौखा,
गाड़ी सुहानी आई जी,
अब चाल सांवरा सेठ के,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में,
अठारह डिब्बे लग गये,
श्री खाटू वाली रेल में।



खुशखबरी -खाटू श्याम तक अब होगी रेल कनेक्टिविटी | Shri Khatu Wali Rail Mein | Khatu Jana Hua Ab Aasan

Next Post Previous Post