श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नही

श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नही

श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।

मैंने ध्यान किया श्याम सुंदर का,
वो ध्यान में भी मेरे आता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।

मैंने पूजा किया फूल माला से,
वो तो पूजा में भी क्यों आता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।

मैंने गीता का पाठ किया गाकर,
वो तो गीता के गाने में आता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।

मैंने उनको बुलाया राधा संग,
श्री राधा बिना वो आता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।

श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं,
श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं,
रूप अपना सलोना दिखता नहीं।
 


श्याम सुंदर मेरा क्यों आता नहीं#krishna bhajan,#best krishna bhajan,krishna bhajan2023,kanha bhajan
Next Post Previous Post