सूरज को उगने ना दूंगा लक्ष्मण Suraj Ko Ugane Na Dunga Lyrics
सूरज को उगने ना दूंगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूंगा,
यह वायदा तेरे हनुमान का,
यह वायदा तेरे हनुमान का।
सूरज के पास जाकर,
पहले समझाऊगा,
मान जाये ठीक नहीं तो,
मुख में दबाऊगा,
चाहे छा जाये घोर अंधेरा,
फिर होगा नहीं सवेरा,
यह वादा तेरे हनुमान का,
यह वादा तेरे हनुमान का।
कालों का भी काल हूं मैं,
काल क्या करेगा,
बांध लूंगा मौत को मैं,
कोई ना मरेगा,
मेरे राम उदास ना होना,
मेरे रहते कभी ना रोना,
यह वादा तेरे हनुमान का,
यह वादा तेरे हनुमान का।
ब्रह्मा जी के पास जाकर,
खाता खुलवा लूंगा,
उम्र होगी छोटी फिर भी,
लंबी करवा दूंगा।
ब्रह्मा जी की कलम चलेगी,
लक्ष्मण की उम्र बढ़ेगी,
यह वादा तेरे हनुमान का,
यह वादा तेरे हनुमान का।
सूरज को उगने ना दूंगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूंगा,
यह वायदा तेरे हनुमान का,
यह वायदा तेरे हनुमान का।
MERE RAM UDAAS NA HONA HANUMAT KE HOTE KABHI NA RONA
Title ▹Sooraj Ko Ugne Na Dunga Lakshman Ko Marne Na Dunga
Artist ▹Neelkamal
Singer ▹ Sheela Kalson
Music ▹ Pardeep Panchal
Lyrics & Composer ▹ Traditional
Editing ▹ Max Ranga
Cameraman ▹Gulshan Bawa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं