राघव आये रघुवर आये
राघव आये रघुवर आये,
राघव आये रघुवर आये,
हर हिंदू हो रहा आनंदित,
हर घर में है आनंद छाये,
राघव आये रघुवर आये,
राघव आये रघुवर आये।
मंदिर में राम विराज रहे,
शुभ उत्सव आज मनाओ जी,
जय सीताराम जी की बोलो,
आंगन में दीप जलाओ जी,
आई है शुभ पावन बेला,
हर कोई यही बस दोहराये,
राघव आये रघुवर आये,
राघव आये रघुवर आये।
तक तक के राम के मंदिर को,
ना नैना मेरे हार रहे,
हर सांस सांस पर प्राण मेरे,
बस राम ही राम पुकार रहे,
सदियों से था सबका सपना,
बस राम का मंदिर बन जाये,
राघव आये रघुवर आये,
राघव आये रघुवर आये।
राघव आये रघुवर आये Raghav Aaye Raghuvar Aaye | Ram Bhajan | BRIJRAJ SINGH LAKKHA| Full 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।