तन मन से बोलो यह छोटा सा नाम

तन मन से बोलो यह छोटा सा नाम

तन मन से बोलो,
यह छोटा सा नाम,
श्री जय राम जय,
राम जय जय राम।

मीरा ने गाया,
यह द्रौपती ने गाया,
शबरी ने गाया,
यह आठों याम,
श्री जय राम जय राम,
जय जय राम।

बाली ने गाया,
सुग्रीव ने गाया,
हनुमत ने गाया,
यह आठों याम,
श्री जय राम जय राम,
जय जय राम।

संतो ने गाया,
महतो ने गाया,
ऋषियों ने गाया,
यह आठों याम,
श्री जय राम जय राम,
जय जय राम।

अपनों ने गाया,
परायों ने गाया,
भक्तों ने गाया,
यह आठों याम,
श्री जय राम जय राम,
जय जय राम।

हम भी गाये,
तुम भी गाओ,
जो ना गाये,
पछताए आठों याम,
श्री जय राम जय राम,
जय जय राम।
 



तन मन से बोलो यह छोटा सा नाम - श्री राम जय राम जय जय राम | Komal Gouri | Ram Bhajan (With Lyrics)

Next Post Previous Post