यीशु पवित्र है लिरिक्स

यीशु पवित्र है

यीशु पवित्र है,
अनोखा वही मिसाल,
चखकर जो जाने कहे,
सारे जहान में असल,
सर्वशक्तिमान,
पराक्रम में महान,
न है कोई उसके समान।

हाल्लेलुयाह,
हाल्लेलुयाह।

सिंहासन पर विराजमान,
सदैव राज करता,
धर्मी या अधर्मी,
सभों को वह पुकारता,
एक दिन न्याय होगा,
खराई से वह होगा,
वह ही सच्चा न्यायी।

तू ही है खुदावंद तेरे,
तम्बु में कौन रहेगा,
पवित्र पर्वत पर,
कौन बसने पायेगा,
खराई से जो चलता,
सच्चे काम जो करता,
वह ही है सच्चा निवासी।
 



YISHU PAVITRA HAI | यीशु पवित्र है | NEW HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC

Next Post Previous Post