तेरे दर पे आना ओ मैया, मेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है, तेरे दर पे आना ओ मैया, मेरा काम है।
मेरे मन को तो, मंदिर बना लिया, मंदिर बना लिया, मंदिर बना लिया, उसमे आसन लगाना, ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
मैंने दीपक में बाती लगा दी, बाती लगा दी मैया, बाती लगा दी, उसमें ज्योत जगाना, ओ मैया तेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
मैंने चरणों में सर को, झुका लिया,
Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi,Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
सर को झुका लिया, सर को झुका लिया, सर पे हाथ टिकाना, ओ मैया तेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
बुरे कर्मों से मैंने, कांटे बिछा लिए, कांटे बिछा लिए, कांटे बिछा लिए, इन काँटों से बचाना, ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
झोली फैला दी मैंने, मैया तेरे नाम की, मैया तेरे नाम की, ओ मैया तेरे नाम की दान भक्ति का देना, ओ मैया तेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
मैंने तुझको माँ, अपना बना लिया, अपना बना लिया, माँ अपना बना लिया, मुझको अपना बनाना, ओ मैया तेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना, ओ मैया तेरा काम है।
माता भजन▹तेरे दर पे आना मैया मेरा काम है मेरी बिगड़ी बनाना मैया तेरा काम है |Mata Bhajan |Kajal Malik