सांसों की माला पे सिमरूं मैं शिव का नाम लिरिक्स

सांसों की माला पे सिमरूं मैं शिव का नाम Sanso Ki mala Pe Shiv Nam Lyrics

सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम,
बोलो शिव शंकर की जय,
बन जाये तेरे काम,
सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम।

हर प्राणी का मोल समझना,
ये सब है अनमोल,
ये सब है अनमोल,
शिव ही है हर प्राणी में,
हर प्राणी शिव का धाम,
सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम,
सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम।

दान करेगा क्या तू शिव को,
ना बस का तेरे काम,
ना बस का तेरे काम,
सच्चे कर्मों की सेवा,
आयेगी तेरे काम,
सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम,
सांसो की माला पे सिमरूं,
मैं शिव का नाम।
 


Next Post Previous Post