तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स Tere Ek Kadam Par
विश्वास तू कर मुझपे, तुझे जीत दिलाऊंगा, तेरे एक कदम पर मैं, सौ कदम बढ़ाऊंगा।
सुख दुख तो जीवन मणि, आयेंगे जायेंगे, कभी तुझे हंसायेंगे,
कभी तुझे रुलायेंगे, तू चिंतन कर मेरा, मैं चिंता मिटाऊंगा, तेरे एक कदम पर मैं, सौ कदम बढ़ाऊंगा।
दुनिया क्या कहती है, इससे तू ना डरना, बस नेक नियत से तू, हर एक करम करना, तू प्रेम बढ़ा मुझसे,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
मैं प्रेम लुटाऊंगा, तेरे एक कदम पर मैं, सौ कदम बढ़ाऊंगा।
तू सौंप दे सब मुझको, इतना सा कहना मान, मेरी राह पे चलता चल, हो जायेगा कल्याण, भजनों से कर मोहित, अनमोल बनाऊंगा, तेरे एक कदम पर मैं,
सौ कदम बढ़ाऊंगा।
विश्वास तू कर मुझपे, तुझे जीत दिलाऊंगा, तेरे एक कदम पर मैं, सौ कदम बढ़ाऊंगा।
तेरे एक कदम पर मैं | Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhaunga | Khatu Shyam Bhajan | Babli Sharma
Song: Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhunga Singer: Babli Sharma (Bhatinda) Music: Bijender Chauhan Lyricist: Alok Gupta "Mohit" Video : Sanwariya Production Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)