टूटा है दिल संभाल सांवरे

टूटा है दिल संभाल सांवरे

टूटा है दिल संभाल सांवरे,
ये रो रो रहा है पुकार सांवरे,
ये रो रो रहा है पुकार सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे।

जग वालों को अपना समझा,
व्यर्थ ही समय गवाया,
जब जब मुझको पड़ी जरुरत,
कोई भी नहीं आया,
तू ही आ के पकड़ ले,
मेरी बांह सांवरे,
तू ही आ के पकड़ ले,
मेरी बांह सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे।

माना की प्रभु मुझसे बड़ा ना,
कोई अधमी दूजा,
दुनिया कहती हारा नहीं वो,
जिसने तुमको पूजा,
रख ले तू उनकी ही बात सांवरे,
रख ले तू उनकी ही बात सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे।

भटक भटक अब पंहुचा हूँ,
बाबा द्वार पे तेरे,
मुझको बस विश्वास दिला दो,
तुम हो गए हो मेरे,
फिर किसी की ना होगी,
दरकार सांवरे,
फिर किसी की ना होगी,
दरकार सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे।

टूटा है दिल संभाल सांवरे,
ये रो रो रहा है पुकार सांवरे,
ये रो रो रहा है पुकार सांवरे,
टूटा है दिल संभाल सांवरे।

संजय मित्तल का नया भजन "टूटा है दिल संभाल सांवरे" - श्याम बाबा का सबसे अनमोल भजन - Saawariya

Album - Toota Hai Dil Sambhal
Song : Toota Hai Dil Sambhal
Singer : Sanjay Mittal
Music : Dipankar Shah
Lyrics : Traditional


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post