बैठा है कैलाश पर, मेरा शिव भोला भंडारी, गल सर्पो की माला शीश पे, त्रिलोकी दो नयन खुले, तो बरसे अमृत धार, तीसरा नेत्र खुले तो शिव का, पाप का हो संहार, शिव भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
आदि अनादि भोले शंकर, पग पग मिलते हैं चिन्ह, मस्त मगन बैरागी बाबा, पल में रूठे पल में प्रसन्न, शिव भोला है भंडारी, सदा शिव भोला है भंडारी।
शिव पंथी जो जन हो जाये, कलह क्लेश से मुक्ति पाये,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
प्रातः सुमिरन करे जो शिव का, सुखमय दिन उसका कट जाये, मेरा भोला है भंडारी, महेश्वर भोला है भंडारी।
शिव चरणो में ध्यान लगाओ, शिव तो स्वयं ही आयेंगे, श्रद्धा भक्ति से उन्हे मनाओ, बिगडे काम बनायेंगे, मेरा भोला है भंडारी, कैलाश्वर भोला है भंडारी,
मेरा भोला है भंडारी।
देवो ने भी शिव को मनाया, पाने को वरदान, शिव सन्यासी शिव वर्दानी, आशुतोष भगवान, मेरा भोला है भंडारी, सोमेश्वर भोला है भंडारी।
Mera Bhola Hai Bhandari | Shiv Kailasho ke Wasi | Bholenath ke Bhajan | Mahadev Songs #bholenath
Welcome to our YouTube channel - "Shiv Shankar Songs". Faith and devotion are part of our common humanity. We give a space where you can listen to beautiful spiritual Songs, Aartis, Bhajans, and Chants of Shiv Shankar . If you chant the mantras daily, you will overcome all the hurdles. Lord Shiva also grants your wishes. It also helps in getting rid of stress, sadness, and diseases. The mantra purifies your mind, soul, and body. Singer - Abhijit Ghoshal Song - Kailash parvat Lyrics - Sudhakar Sharma Music - Shoma Banerjee