बाबा की नगरी की तो, बात निराली है, बात निराली है बात निराली है, उज्जैन के राजा, मेरे भोले भंडारी है।
बाबा की नगरी की तो बात निराली है, देखो बात निराली है बात निराली है, उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है, ओम जय जय महाकाल, ॐ हर हर महाकाल।
दर्शन करने जो कोई बाबा, सच्चे मन से आते है, तेरी एक झलक पा करके, धन्य धन्य हो जाते है, सच कहू महाकाल प्रभु की दुनिया दीवानी है, उज्जैन के राजा, मेरे भोले भंडारी है।
आई भोले की सवारी आयी शंकर की सवारी, आयी महाकाल की सवारी दु
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
नित्य करती दर्शन सारी, ओ महाकाल रे जय जय महाकाल, भोले सुन्दर रूप बनाये, बाबा भक्तो के संग आये, ओ महाकाल रे जय जय महाकाल, मेरे भोले भोले शम्भू, मेरे भोले भोले शम्भू।
सजधज कर महाकाल प्रभु जब नगर भ्रमण पर आते हैं, हां देख सवारी भोले नाथ की, सबके मन हर्षाते है,
हो भोले पालकी में बैठ के, सारी दुनियां संवरी है, उज्जैन के राजा, मेरे भोले भंडारी हैं।
बाबा की नगरी की तो बात निराली है, देखों बात निराली है, बात निराली है, उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी हैं, ॐ जय जय महाकाल, ॐ हर हर महाकाल, उज्जैन के राजा, मेरे भोले भंडारी हैं।
बाबा की नगरी की तो, बात निराली है, बात निराली है बात निराली है, उज्जैन के राजा, मेरे भोले भंडारी है।
श्रावण स्पेशल || Ujjain ke Raja Bhole Bhandari || Nitin Bagwan Bhajan || Ujjain Mahakal Bhajan