गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे भजन

गाड़ी चलती है जीवन की मैया तेरे भरोसे पे भजन

(मुखड़ा)
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नहीं अन्न-धन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।

(अंतरा)
मात-पिता ही तुमको माना,
मैं हो गया, मैया, तेरा दीवाना,
बदले किस्मत सेवक जन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।

जब से तेरा नाम लिया है,
सब कुछ तुम पे छोड़ दिया है,
मस्ती अजब मिली तन-मन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।

जो श्रद्धा से निशदिन ध्यावे,
वरदाती वर तुझसे पावे,
बदले किस्मत सेवक जन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।

सारे जगत की तू महामाई,
हरीश ने, मैया, तेरी महिमा गाई,
लागी लगन तेरे भजन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।

(पुनरावृत्ति)
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
रहती कमी नहीं अन्न-धन की,
मैया, तेरे भरोसे पे,
गाड़ी चलती है जीवन की,
मैया, तेरे भरोसे पे।।
 


Mata Rani Ka New Bhajan | Maiya Tere Bharose Pe | Harish Magan | मईया तेरे भरोसे पे
Next Post Previous Post