आई आई माँ अम्बे रानी आई है

आई आई माँ अम्बे रानी आई है

आई आई माँ अम्बे रानी आई है,
मातारानी आज जगराते में,
आई आई माँ अम्बे रानी आई है,
मातारानी आज जगराते में।

आई आई माँ अम्बे रानी आई है,
मातारानी आज जगराते में,
तेरे भक्त करे अगुवानी करे,
अगुवानी आज जगराते में।

गंगाजल में चरण पखारू,
लाल सिंघासन पे,
आपको बिठाऊ,
मैया करके सिंह सवारी,
माँ सिंह सवारी आई है जगराते में।

लाल चुनरिया जगराते में ओढ़ाऊ,
भक्ति भाव से ज्योत जलाऊ,
लंगूर भैरो है तेरे अगुवानी,
माँ शेरोवाली आई है जगराते में।

हलवा पूरी तुम्हे भोग जिमाऊ,
मीठे मीठे तुमको भजन सुनाऊ,
ध्वजा नारियल पान सुपारी,
ये भेट तुम्हारी लाई मैं जगराते में।

मन मंदिर में तुम्हे बसाऊ,
धन्य ओ माँ जो तेरा दर्शन पाऊं,
भक्तो की तू रखवारी,
ओ मैया रानी आई है जगराते में।
 


Watch मातारानी भजन : आई आई माँ आंबे रानी आई है मातारानी आज जगराते में #mataranibhajan #maiyabhajan

Next Post Previous Post