अंगना में तुलसा प्यारी लगे भजन
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
क्या तुलसा तुम सांचे में ढली,
क्या कोई गढ़ लाया सुनार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
ना कान्हा हम सांचे में ढले,
ना गढ़ लाया सुनार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
मात पिता ने जन्म दिया है,
रूप दिया भगवान,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
तुम तो री तुलसा,
अपने पीहर को जाओगी,
तो हम भी चलेंगे तुमरे साथ,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
जो कान्हा तुम संग चलोगे,
तो हंसी करेगा संसार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
हंसी करेंगे हमरो क्या रे करेंगे,
हम तुमरे पति तुम नार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
क्या तुलसा तुम सांचे में ढली,
क्या कोई गढ़ लाया सुनार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
नैनों से निकाली ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
ना कान्हा हम सांचे में ढले,
ना गढ़ लाया सुनार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
मात पिता ने जन्म दिया है,
रूप दिया भगवान,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
तुम तो री तुलसा,
अपने पीहर को जाओगी,
तो हम भी चलेंगे तुमरे साथ,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
जो कान्हा तुम संग चलोगे,
तो हंसी करेगा संसार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
हंसी करेंगे हमरो क्या रे करेंगे,
हम तुमरे पति तुम नार,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे,
पलकों से उतारी ना जाये,
अंगना में तुलसा प्यारी लगे।
।। मेरे अंगना में तुलसा खड़ी कन्हैया जी को प्यारी लगी MERE ANGNA ME TULSA KHADI KANHAIYA JI KO PYARI
►Song - Mere Angna Mein Tulsa Khadi Kanhaiya Ji Ko Pyari Lage
►Artist - Chanchal Prajapati
►Singer - Chanchal Prajapati
►Lyrics - Traditional
►Music - Mayank Gujral
►Editing - Kartik
यह भजन भी देखिये
