अपना तो श्याम सहारा, दूजा ना ठिकाना, कहता है श्याम दीवाना, मुझको ये जमाना, के जिसको इसकी भक्ति का, खुमार चढता है, उसकी नैया श्याम ही, पार करता है।
जीवन मे टेढी मेढ़ी, गलिया मैने जब पायी,
आगे बढता तो कुआ, पीछे मिलती खाई, फिर मुझको सांवरिया ने, आकर है संभाला, की जिसको इसकी भक्ति का, खुमार चड़ता है, उसकी नैया श्याम ही, पार करता है, अपना तो श्याम सहारा, दूजा ना ठिकाना।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
पहले पैदल चलता था, मुझको गाड़ी दिलवाई, रहने के खातिर, मेरी कोठी भी बनवाई, इसकी कृपा को गाकर, बतलाऊं अफसाना, की जिसको इसकी भक्ति का, खुमार चढ़ता ही, उसकी नैया श्याम ही, पार करता है, अपना तो श्याम सहारा,
दूजा ना ठिकाना।
पहले जो काम ना आते, अब मेरा साथ निभाते, सबकी नजरो मे मुझको, दिखता है याराना, की जिसको इसकी भक्ति का, खुमार चढ़ता है, उसकी नैया श्याम ही, पार करता है, अपना तो श्याम सहारा, दूजा ना ठिकाना।
Ekadashi Special - Apna To Shyam Sahara | @anilsharma8888 | अपना तो श्याम सहारा | Official Video