दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है, दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
सपने में मैंने ब्रह्मा को देखा, वैद पढ़ा रहे मेरे अंगना, संग में सरस्वती को भी लाये, ज्ञान सीखा रहे मेरे अंगना,
दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
सपने में मैंने विष्णू को देखा, चक्रधर चला रहे मेरे अंगना, संग में लक्ष्मी को भी लाये, धन बरसा रहे मेरे अंगना, दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
सपने मैं मैंने भोले को देखा, डमरू बजा रहे मेरे अंगना, संग में गौरा को भी लाये, यश बढ़ा रहे मेरे अंगना, दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
सपने मैं मैंने रामा को देखा,
धनुष चला रहे मेरे अंगना, संग में सीता को भी लाये, मर्यादा सीखा रहे मेरे अंगना, दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है, दूर भवन मत जाओ मेरी मैया, आज तुम्हारा पूजा का दिन है।
#मातारानी का सुंदर भजन दूर भवन मत जाओ मेरी #मैया #matarani #माता #sdbhajan