अपने जीवन की बगिया सजा ले

अपने जीवन की बगिया सजा ले

मुरली वाले से रिश्ता बना ले,
मुरली वाले से रिश्ता बना ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

आस पूरी करे तेरी झोली भरे,
आस पूरी करे तेरी झोली भरे,
श्याम प्यारे को दिल से रिझा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

जो भी ध्याता इसे ये निभाता उसे,
जो भी ध्याता इसे ये निभाता उसे,
श्याम चरणों में चित को लगा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

कष्ट तेरे कटे तेरी चिंता मिटे,
कष्ट तेरे कटे तेरी चिंता मिटे,
तेरे जीवन में छाए उजाले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

करदे किरपा प्रभु मौज उड़ाएगा तू,
करदे किरपा प्रभु मौज उड़ाएगा तू,
भाग सोया तू अपना जगा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

बिन्नू सुनले कही तेरी मंजिल यही,
बिन्नू सुनले कही तेरी मंजिल यही,
अपने ह्रदय में ज्योति जगा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।

मुरली वाले से रिश्ता बना ले,
मुरली वाले से रिश्ता बना ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले,
अपने जीवन की बगिया सजा ले।
 



मुरली वाले से रिश्ता बना ले , अपने जीवन की बगिया सजा ले - कृष्ण भजन | Murli Wale Se Rishta Bana Le

Next Post Previous Post