भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने
भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनाने
भरत चले चित्रकूट हो,रामा राम को मनाने,
राम को मनाने भैया,
राम को मनाने,
राम को मनाने,
भाभी सीता को मनाने।
तन पुलकित अति,
सजल नयन भर,
सिर पर जस जटा जुट,
हो रामा राम को मनाने,
भरत चले चित्रकूट,
हो रामा राम को मनाने,
राम को मनाने,
भाभी सीता को मनाने।
छल बिल खट छन,
प्रेम मगन मन,
मन करे नीरज छुर हो,
रामा राम को मनाने,
राम को मनाने,
भैया राम को मनाने,
राम को मनाने,
भाभी सीता को मनाने।
दास विकास,
अचरज सुमिरत,
लाखो जनम कर लुट हो,
रामा राम को मनाने,
राम को मनाने,
भैया राम को मनाने,
राम को मनाने,
भाभी सीता को मनाने।
इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.