भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ
भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ
शिव शंकरा भोले दानी,महादेव सर्वज्ञानी,
शिव शंकरा भोले दानी,
महादेव सर्वज्ञानी।
भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ,
कोनु चाहिए दूजा मेरे नाल,
मुझपे सदा ही तेरी कृपा है,
मेरा सहारा बस तू ही तू है,
थामा है तूने मेरा हाथ,
हर पल तू है मेरे साथ,
भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ,
कोनु चाहिए दूजा मेरे नाल।
हे अविनाशी भोलेनाथ,
परम कृपालु भोलेनाथ,
तेरी शरण ही पाऊँ मैं,
चरणो में शीश झुकाऊ में,
महाकाल तुम हो मेरे साथ,
कोनु चाहिए दूजा मेरे नाल,
भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ,
कोनु चाहिए दूजा मेरे नाल।
तू ही है सुख सागर,
तुझमें डुबकी लगाऊँ,
डुबकी लगाके भोले,
भवसागर मैं तर जाऊ।
तू ही है सुख सागर,
तुझमें डुबकी लगाऊँ,
डुबकी लगाके भोले,
भवसागर मैं तर जाऊ।
Bholenath Tum Ho Mere Sath | Gajendra Pratap Singh | भोलेनाथ तुम हो मेरे साथ | Swar Spiritual