मिल गया है खजाना तेरे नाम का

मिल गया है खजाना तेरे नाम का

मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।

महिमा निराली तेरी सतगुरु दाता जी,
करूं तेरा नित गुणगान मैं,
परम आनंद मुझे तुझसे मिला है,
करूं तेरी पूजा सुबह शाम मैं,
तुझ में नूर समाया है भगवान का,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।

करके दया प्रभु रूहों को अपनी,
चरणों की छांव बिटलाते हो,
तुझसा कोई नहीं मेहरबान स्वामी मेरे,
नाथों के नाथ कहलाते हो,
बांटा है सरमाया जो सच्चे नाम का,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।

दर्शन पाके होता,
घट में उजाला प्रभु,
मिट जाए सारा अंधकार हैं,
धरती गगन पर दाता,
डंका तुम्हारा बाजे,
हो रही जय जयकार हैं,
सेवक मैं कहलाऊ मैं तेरे धाम का,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।

अमृतवाणी तेरी सुने जो प्रभु जी,
जुड़ जाए तार संग तार जी,
मन के मनोरथ हो सब पूरे,
मिल जाए तेरा सच्चा प्यार जी,
मुखमंडल तुम्हारा श्री राम सा,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।

मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का,
मिल गया है खजाना तेरे नाम का,
हो गया दिल दीवाना तेरे नाम का।
 


Mil Gaya Hai Sahara Tere Naam Ka | Shri Anandpur Bhajan | SSDN

Next Post Previous Post