छोड़ ना कलाई मेरी थाम के

छोड़ ना कलाई मेरी थाम के

सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के।

सेवा भाव मिले जो तेरा,
धन्य हो पापी जीवन मेरा ,
प्रेमी है पागल खाटू धाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के।

नजर क्यू हमसे मोड़ रहे हो,
साथ सफर में छोड़ रहे हो ,
हम क्या रहे ना किसी काम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के।

सुख ना कोई सलोना मांगू,
ना चांदी ना सोना मांगू ,
चाहते हैं दर्शन सुबहो शाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के।

मै नही कहता गले से लगाओ,
पन्ना को ना चरणों से हटाओ,
बेधड़क है प्यासे श्याम नाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के।

सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के,
सांवरिया हम है दिवाने तेरे नाम के,
छोड़ ना कलाई मेरी थाम के।
 



Sanwariya - Chhod Na Kalayi Meri || Panna Gill || छोड़ ना कलाई मेरी || Latest Shyam Baba Bhajan

Next Post Previous Post