छोड़ कर संसार जब तू जायेगा Saroj Jangir छोड़ कर संसार जब तू जायेगाछोड़ कर संसार जब तू जायेगा,कोई ना साथी तेरा साथ निभायेगा,छोड़ कर संसार जब तू जायेगा,कोई ना साथी तेरा साथ निभायेगा।गर प्रभु का भजन किया ना,सत्संग किया ना दो घड़ियाँ,यमदूत लगा कर तुझको,ले जायेगा हथकडिया,कौन छुडाएगा कोई ना साथी,तेरा साथ निभायेगा। इस पेट भरण की खातिर,तू पाप कमाता निसदिन,समसान में लकड़ी रख कर,तेरे आग लगेगी एक दिन,ख़ाक हो जाएगा कोई ना साथी,तेरा साथ निभायेगा।सत्संग की गंगा है यह,तू इस में लगाले गोता,वरना संसार से एक दिन, New Bhajan 2023 जाएगा तू भी रोता,फिर पछतायेगा कोई ना साथी,तेरा साथ निभायेगा।क्यूँ करता तेरा मेरा,यह दुनिया रैन बसेरा,यहाँ कोई ना रहने पाता,है चंद दिनों का डेरा।हंस उड़ जाएगा कोई ना साथी,तेरा साथ निभायेगा। आ सतगुरु शरण में प्यारे,तू प्रीत लगाले बन्दे,कट जायेंगे यह तेरे,जनम जनम के फंदे।छोड़ कर संसार जब तू जायेगा,कोई ना साथी तेरा साथ निभायेगा,छोड़ कर संसार जब तू जायेगा,कोई ना साथी तेरा साथ निभायेगा। छोड़ कर संसार जब तू जायेगा | Chhodkar Sansaar Jab Tu Jayega | Upasana Mehta | Chetawani Bhajan ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। अपने पसंद का भजन खोजे