धन्यवाद के साथ लिरिक्स Dhanywad Ke Sath Lyrics
धन्यवाद के साथ लिरिक्स Dhanywad Ke Sath Lyrics
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा,हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।
योग्यता से बढ़ के दिया है,
अपनी दया से तूने मुझे,
माँगने से ज़्यादा मिला मुझे,
आभारी हूँ प्रभु मैं।
तू है सच्चा ज़िन्दा खुदा,
तुझ पर ही भरोसा मेरा,
सेवा पूरी करके पाऊँ इनाम,
प्रभु ऐसा दो वरदान।
धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा,
हे यीशु मेरे खुदा,
उपकार तेरे हैं बेशुमार,
कोटि कोटि स्तुति धन्यवाद।