प्यारी लागे मुस्कान तेरी भजन लिरिक्स

प्यारी लागे मुस्कान तेरी भजन लिरिक्स Pyari Lage Muskan Lyrics, Pyari Lage Muskan Teri Shyam Tu Hi Pahchan Meri

 
प्यारी लागे मुस्कान तेरी भजन लिरिक्स Pyari Lage Muskan Lyrics, Pyari Lage Muskan Teri Shyam Tu Hi Pahchan Meri

प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जाने राधे का श्याम है,
मेरे तो होठों पे बस तेरा नाम है।

मेरे मन मोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जाने राधे का श्याम है,
मेरे तो होठों पे बस तेरा नाम है।

तू छेड़ तराने कान्हा तेरी राधा,
नाचेगी तेरी मुरली के संग,
मेरी पायल बाजेगी
मेरी पलको में बसा है मेरी आँखों में है तू
दिल में मेरे है धड़कन मेरी सांसो में है तू
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरा दे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जाने राधे का श्याम है,
मेरे तो होठों पे बस तेरा नाम है।

मुझे हाथो में उठा ले
मुझे होठो पे सजा ले
रहू हर पल साथ तेरे
मुझ मुरली तू बना ले
सांसो से साँस लू मैं
तेरे दिल में उतर जाऊ
मेरे जीवन की तमना
तेरा ही प्यार पाऊ,
मेरे मनमोहन मुरली बजा दे
मुरली बजा के जरा मुस्कुरादे
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जाने राधे का श्याम है,
मेरे तो होठों पे बस तेरा नाम है।
प्यारी लागे मुस्कान तेरी,
श्याम तू ही पहचान मेरी,
ये सारा जग जाने राधे का श्याम है,
मेरे तो होठों पे बस तेरा नाम है।

लाखो है दीवाने इस भजन के | प्यारी लागे मुस्कान तेरी | श्याम जी सबसे हिट भजन 2020


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें