दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम

दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम

दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
जहाँ विराजे शीश का दानी,
मेरा बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

तन मन धन सब इनके अर्पण,
जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
इनकी आठो याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम हमारे भोले भाले,
अपने भगतो के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के,
मेरा चरणों में प्रणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम भरोसा श्याम सहारा,
जीवन नाव का खेवन हारा,
चौखठ पर बस रखलो माथा,
बनेगे बिगड़े काम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम वर्ण पर गोरी मनके,
दानी है महाभारत रण के,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
आन बान और शान,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
जहाँ विराजे शीश का दानी,
मेरा बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
 



दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम - Sonu Muskan - Khatu Shyam Bhajan 2019 #Saawariya

Next Post Previous Post