तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी
तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी।
गाड़ी दिलवाई,
तूने घर बनवाया,
मैंने उस घर में,
तेरा मंदिर बनाया,
मन के मंदिर में,
मैंने तुमको बिठाया,
तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी।
तेरे ही नाम का,
तिलक लगाऊं,
तिलक लगाऊं तेरी,
भक्ति बढ़ाऊं,
शिव शिव रट तेरी,
अलख जगाऊँ,
तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी।
यहाँ हर गली में,
बसता शिवा है,
बच्चा हो बूढ़ा हो,
सब भजता शिवा है,
डम डम डमरू,
बजायो रे भोलेबाबा,
तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी।
तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी,
तूने जीना सिखाया,
भोलेनाथ जी।
Jeena Sikhaya Bholenath Ji || Shiv Bhajan || Kishan Bhagat
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)