गाओ गाओ जय के गीत गाओ

गाओ गाओ जय के गीत गाओ

गाओ गाओ,
जय के गीत गाओ,
ताली बजाके तुम गाओ,
यीशु राजा ज़िन्दा हुआ,
हालेलूय्याह,
खुशी से यह,
सबको सुनाओ।

कब्र पर था एक बड़ा पत्थर,
देखो कैसे हट गया वह,
रोमी राज्य की मोहर,
बन्द न रख सकी,
कभी भी ईश्वर के पुत्र को।

रो मत रो मत,
विलाप करो मत,
गलील में जाओ,
कहो यह बात,
कि वह वचन,
अनुसार कब्र से निकला,
जाकर सुनाओ समाचार।

ऊँचे करो सिर दरवाजों,
आता है बड़ा बादशाह,
नरसिंगे सितार,
और तबले बजाकर,
गाओ तुम हालेलूय्याह।
 


Gao Gao | गाओ गाओ | New Hindi Christian Song | Filadelfia Music

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post