हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के

हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के

हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के,
वही बोलेंगे जय जय जय सियाराम,
वही बोलेंगे जय जय जय सियाराम,
हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के।

संभव है उनके लिए राम दरश पाना,
जिनको भी आता हनुमान को मनाना,
जिनको भी आता हनुमान को मनाना,
नाच नाच हनुमान को,
रिझायेगें वही बोलेंगे वही बोलेंगे,
जय जय जय सियाराम,
हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के।

मेरे श्री राम जी से,
जिस जिस को प्यार है,
मेरे श्री राम जी से,
जिस जिस को प्यार है,
सदा उनके संग रहते उनके सेवादार हैं,
सदा उनके संग रहते उनके सेवादार हैं,
पाना चाहते जो दर्श हनुमान के,
वही बोलेंगे जय जय जय सियाराम,
हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के।

दुनिया के मालिक भगवान श्रीराम हैं,
सदा उनके संग सजते प्यारे हनुमान हैं,
सदा उनके संग सजते प्यारे हनुमान हैं,
श्याम सेवा वही तो कमाएंगे,
वही बोलेंगे जो भी बोलेंगे,
जय जय जय सियाराम,
हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के,
वही बोलेंगे जय जय जय सियाराम।
 


Hain Diwane Jo Pyare Hanuman Ke | हैं दीवाने जो प्यारे हनुमान के | Live | Shyamsaajan | HD VIDEO

Next Post Previous Post