हनुमत कृपा पाना है तो जप लो नाम राम का

हनुमत कृपा पाना है तो जप लो नाम राम का

हनुमत कृपा पाना है तो,
जप लो नाम राम का,
सतबार पाठ कर लो तुम,
चालीसा उनके नाम का,
श्रद्धा से कर लो राम कथा,
सुनने हनुमत आयेंगे,
जीवन सफल हो जायेगा,
हनुमत जब खुद आयेंगे,
हनुमत कृपा पाना है तो,
जप लो नाम राम का,
सतबार पाठ कर लो तुम,
चालीसा उनके नाम का।

सुन्दर कांड है अतिप्रिय उनको,
दिल से तुम रोज़ पढ़ो,
आठों पहर हनुमान चालीसा,
श्रद्धा से तुम मन से पढ़ो,
राम के नाम से ही तो मिलेंगे,
संकटमोचन वीर हनुमान,
जीवन सफल हो जायेगा,
हनुमत जब खुद आयेंगे,
हनुमत कृपा पाना है तो,
जप लो नाम राम का,
सतबार पाठ कर लो तुम,
चालीसा उनके नाम का।

पल में समुन्दर लाँघ गए,
वो अतिबलशाली वीर हनुमान,
राम सिया को दिल में है रखते,
इनके ना जैसा कोई महान,
पूँछ से लंका झट से जलाई,
राम नाम की अलख जगाई,
रावण को है सबक सिखाई,
राम की महिमा है गाई,
हनुमत कृपा पाना है तो,
जप लो नाम राम का,
सतबार पाठ कर लो तुम,
चालीसा उनके नाम का।

श्रद्धा से कर लो राम कथा,
सुनने हनुमत आयेंगे,
जीवन सफल हो जायेगा,
हनुमत जब खुद आयेंगे,
हनुमत कृपा पाना है तो,
जप लो नाम राम का,
सतबार पाठ कर लो तुम,
चालीसा उनके नाम का।
 


Japlo Naam Ram Ka | Hanuman ji ke Bhajan | Powerful Bajrang Bali Bhajan's

Next Post Previous Post