हर मुसीबत में दिया सहारा भोले

हर मुसीबत में दिया सहारा भोले

तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले,
तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया,
उसको सहारा भोले।

दर पे आते है,
तेरे नाम के गुण गाते है,
दर पे आते है,
तेरे नाम के गुण गाते है,
है सभी भक्त तेरे,
और तू है सहारा भोले,
तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले।

बन जाते है सभी काम,
तेरी भक्ति से,
बन जाते है सभी काम,
तेरी भक्ति से,
सबके किरदार को,
तूने ही संवारा भोले,
तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले।

गीत लिखता हूं,
महाकाल के गुण गाता हूं,
गीत लिखता हूं,
महाकाल के गुण गाता हूं,
खूब चमका,
मेरी किस्मत का सितारा भोले,
तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले।

तेरे दर का,
दरबान बना ले औ भोले,
हर मुश्किल आसान बना दे,
जब चहुं दर्शन तुम्हारा हो जाये,
उज्जैनी में घर बनवा दे औ भोले।

तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले,
तुझको जिसने भी,
मुसीबत में पुकारा भोले,
हर मुसीबत में दिया,
उसको सहारा भोले।
 


Sahara Bhole | सहारा भोले | सावन स्पेशल 2022 | Official Video | Gajendra Pratap Singh

Next Post Previous Post