मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा

मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा

मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना।

तुम बिन जीना भी क्या जीना,
तेरे दर सा स्वर्ग कही ना,
कही और ना लगे मन मेरा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना।

अपने तन की खाक उड़ाई,
तब जाके ये मंजिल पाई,
मेरी सांसो का बोले एक तारा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना।

तुम बिन जीना भी क्या जीना,
तुम बिन जीना क्या जीना,
इरादे रोज बनते है,
और बनकर टूट जाते है,
वही केदार जाते है,
जिन्हे बाबा बुलाते है,
मेरी सांसो का बोले इक तारा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना।

मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना,
मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा,
महादेवा मेरी लाज रखना।
 


Mere Bhole Shambhu Mere Kedara | Official Audio | Gajendra Pratap Singh मेरे भोले शम्भू मेरे केदारा

Next Post Previous Post