हारा वाला जादू कर गया हाये मेरी माँ

हारा वाला जादू कर गया हाये मेरी माँ

हारा वाला जादू कर गया,
हाये मेरी माँ,
नी खुमार मैनु चढ़ गया,
हाये मेरी माँ।

करके नौन त्यारी आइया,
यमुना घाट ते सखिया,
लाके सूट साड़ीया ओहने,
इक किनारे रखिया,
चीर लै कदमा ते चढ़ गया,
हाये मेरी माँ,
हारा वाला जादू कर गया,
हाये मेरी माँ,
नी खुमार मैनु चढ़ गया,
हाये मेरी माँ।

काली नाग नू नथ के लै आया,
देखे दुनिया सारी,
शेषणनाग ते चढ़ के मारिया,
कहन्दे ने गिरधारी,
रंग श्याम दा बदल गया,
हाये मेरी माँ,
हारा वाला जादू कर गया,
हाये मेरी माँ,
नी खुमार मैनु चढ़ गया,
हाये मेरी माँ।
 



कन्हैया जादू कर गया हाय मेरी मां ।। कृष्णा जी का बहुत सुंदर भजन

Next Post Previous Post