हे मैया मुझको तू देना सहारा भजन

हे मैया मुझको तू देना सहारा माता रानी भजन

 
हे मैया मुझको तू देना सहारा

हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

तेरे प्रेम से ये छुड़ाती है दुनिया,
इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया,
कहीं देखूं न मैं दुनिया का झूठा सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

सिवा तेरे दिल में समाये न कोई,
लगी लौ ज्योत की बुझाये ना कोई,
तुम्ही हो ज्योति तुम्ही हो उजियारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

बराबर न तेरे कोई ओर ना दूजा,
तुम्ही मेरी मैया तुम्ही को है पूजा,
सब कुछ है मैया तुम्ही पे ही वारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,
सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मैं,
तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।
 

'मैया' शब्द का आध्यात्मिक अर्थ व्यापक और गहरा है। यह शब्द न केवल एक माता के स्नेह, संरक्षण और प्रेम का प्रतीक है, बल्कि दिव्य शक्ति, सृष्टि की जननी और भक्तों की मार्गदर्शक को भी सूचित करता है। मैया की छवि में करुणा, दया, शरण और संजीवनी की अनुभूति होती है, जो विपत्तियों और परेशानियों में आश्रय देने वाली होती हैं। यह भाव भक्त के हृदय में एक अटूट विश्वास उत्पन्न करता है कि कठिनाइयों की घड़ी में यह दिव्य शक्ति उसका दामन नहीं छोड़ेगी।
 
Hai Maiya Mujhko Tu Dena Sahara kahi chuut Jaye Na Daman Tumhara(Vijay ji)।। जय माता दी।।#jaimatadi
 
Next Post Previous Post