हे मैया मुझको तू देना सहारा

हे मैया मुझको तू देना सहारा

हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

तेरे प्रेम से ये छुड़ाती है दुनिया,
इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया,
कहीं देखूं न मैं दुनिया का झूठा सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

सिवा तेरे दिल में समाये न कोई,
लगी लौ ज्योत की बुझाये ना कोई,
तुम्ही हो ज्योति तुम्ही हो उजियारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

बराबर न तेरे कोई ओर ना दूजा,
तुम्ही मेरी मैया तुम्ही को है पूजा,
सब कुछ है मैया तुम्ही पे ही वारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।

तेरे नाम का गान गाता रहूं मैं,
सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मैं,
तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा,
हे मैया मुझको तू देना सहारा।
 
स मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post