हम आये शरण तिहारी मेरी शेरोंवाली मैया
हम आये शरण तिहारी मेरी शेरोंवाली मैया
हम आये शरण तिहारी,मेरी शेरोंवाली मैया,
सारे जग को रचने वाली,
घट घट में बसने वाली,
तेरी लीला है न्यारी,
मेरी शेरोंवाली मैया।
सब देवता तुम्हें ध्यावे,
ब्रह्माधिक पार ना पावे,
सुर नर मुनि गए बलिहारी,
मेरी शेरोंवाली मैया,
हम आए शरण तिहारी,
मेरी शेरों वाली मैया।
तू आदिशक्ति की दाता,
तू सबकी भाग्य विधाता,
मां सबकी पालन हारी,
मेरी शेरोंवाली मैया,
हम आए शरण तिहारी,
मेरी शेरों वाली मैया।
जय जगदंबे जगजननी,
हम दास आए तेरी शरणी,
तेरा नाम बड़ा सुखदाई,
मेरी शेरों वाली मैया,
हम आए शरण तिहारी,
मेरी शेरों वाली मैया।
हम आये शरण तिहारी,
मेरी शेरोंवाली मैया,
सारे जग को रचने वाली,
घट घट में बसने वाली,
तेरी लीला है न्यारी,
मेरी शेरोंवाली मैया।
Maa vaishno bhajan - hum aaye sharan tihari
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।