जब मौज में भोला आये डमरु हो मगन बजाये

जब मौज में भोला आये डमरु हो मगन बजाये

जब मौज में भोला आये,
डमरु हो मगन बजाये,
खोले जटाये छाए घटाये,
बदरा बरसे झम झम,
भोले रे भोले भोले बम बम।

चेले के टोले ले संग भोले,
नाचे रे मगन मसाने में,
भंग की तरंग में अपने ही,
रंग में मेला लगा ले वीराने में,
धरती आकाश हिलाये,
नंदी जब नाद सुनाये,
अरे कैलाश घुमे रे,
संसार झूमे रे,
बाजे नगाड़े बम बम,
भोले रे भोले भोले बम बम।

ना कोई रोके रे,
ना कोई टोके रे,
बम लहरी बम बम लहरी,
क्या किसको देना है,
क्या किस से लेना है,
शिव जाने बाते ग़हरी,
शिव लीला समझ ना आये,
नित नए ये खेल रचाये,
शिव ही सजाये शिव ही सुनाये,
सांसो की ये सरगम,
भोले रे भोले भोले बम बम।

जब मौज में भोला आये,
डमरु हो मगन बजाये,
खोले जटायें छाए घटायें,
बदरा बरसे झम झम,
भोले रे भोले भोले बम बम।
 


जब मौज में भोला Jab Mauj Mein Bhola I VASTVIK ROY I Shiv Bhajan I Full Audio Song

Next Post Previous Post