सुबह सुबह दिन शुभ बन जाये

सुबह सुबह दिन शुभ बन जाये

ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

रोग दोष हर दुख मिट जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

कर्मो के विधान हर संकल्प,
स्वयंम सफल हो जाए,
शिव पूजन बड़ी सहज सरल,
कभी विफल ना जाए।

शिव प्रसन्न बस एक उपाय,
नित सुमिरे हाँ नित सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय।

कोई नहीं शिवसा दयालु,
दया प्रभु सब पे बरसाए,
दया प्रभु सब पे बरसाए,
नीलकंठ खुद पीके हलाल,
कभी न अमृत से तरसाये,
कभी न अमृत से तरसाये,
प्रेम से शिव को जीते,
शिव हर मन की सुनते,
हो शिव का न कोई सहाय,
सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

भाव के भूखे है भंडारी,
धन वैभव ना इनको भाये,
जो मांगो शिव क्षण में देते,
भक्ति वश शिव खुद लूट जाए,
भक्ति वश शिव खुद लूट जाए,
न्याय हर जिव का करते,
क्षमा हर जिव को करते,
हो शिव बिना मोक्ष ना पाए,
हो शिव बिना मोक्ष ना पाए,
सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

सुमिरन करते ही शिव जी का,
तन मन होवे पावन,
तन मन होवे पावन,
सौंप के शिव जी को,
अपनी व्यथा,
हो भय मुक्त है जीवन,
हो भय मुक्त से ये जीवन,
भाग्य विधि मोह माया,
सबसे परे शिव छाया,
हो शिव मिले सब मिल जाए,
सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
सुबह सुबह दिन शुभ बन जाए,
जब सुमिरे हाँ जब सुमिरे,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
 



Shiv Bhajan - Subah Din Shubh Ban Jaye Jab Sumire Om Namah Shivay | Bhakti Song | Shiva Songs

Next Post Previous Post