जीवित परमेश्वर की आराधना

जीवित परमेश्वर की आराधना

जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा।

कहां जाऊं किधर जाऊं,
हर स्थान मैं विराज है,
यीशु नाम में मेरा मुक्ति है,
यीशु नाम में मेरा शांति है,
मेरा जीवन का सोता है तू,
सारे पृथ्वी का मालिक है तू,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा।

मेरे सारे गुनाहों को,
अपना क्रूस पर वह ले लिया,
अपना लहू बहा के यीशु,
मुझे शुद्ध और पवित्र कर दिया,
मैं कभी ना तुझे त्यागूंगा,
मैं कभी ना तुझे भूलूंगा,
नया जीवन दिया यीशु,
उस प्यार को कैसे भूलू,
जीवित परमेश्वर की आराधना,
जिंदगी भर मैं करता रहूंगा।
 


Jeevit Parmeshwar ki Aradhana | जीवित परमेश्वर की आराधना | Christian song

Next Post Previous Post