दिल मेरा बम बोले भोले, भोलेनाथ मेरे शंभुनाथ मेरे शंभू, भोलेनाथ मेरे शंभुनाथ मेरे शंभू, डमरू बाजे जब भोले साजे तब, एक ही धुन में ज़मीन आसमान, ये बोले ओ तन मन डोले, ओ दिल मेरा बम बोले भोले, ओ दिल मेरा बम बोले।
अंग अंग में चढ़े हैं मस्ती, होश उड़ते जे,
क्या मैं ना नच जानू, डमरू वाला नच नचये, तेरे अंग अंग में चढ़े है, मस्ती तू कैसे रुक पाए, महादेव का रंग है, ऐसा चढ़ता ही चढ़ जाए, भंगिया मिले जब मुद बने तब, सारे भगत मिलाकार तुझको, ये बोलो ओ तन मन डोले, ओ दिल मेरा बम बोले भोले, ओ दिल मेरा बम बोले।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
तेरे कराके व्रत शिव, तेरा होना चाहिये, नमो नमो हम जप कर, बस तुझे खोना चाहिए, नमो नमो, तेरी दम दम पे दम दम, ये सबको रिझाये, चलता रहे तांडव तेरा, मोहे कुछ न भये, ये बादल झुके जब,
ना बारिश रुके तब, खडके बिजली मन जलते हैं, शोले ओ तन मन डोले, ओ दिल मेरा बम बोले भोले, ओ दिल मेरा बम बोले।
दिल मेरा बम बोले भोले, भोलेनाथ मेरे शंभुनाथ मेरे शंभू, भोलेनाथ मेरे शंभुनाथ मेरे शंभू, डमरू बाजे जब भोले साजे तब, एक ही धुन में ज़मीन आसमान, ये बोले ओ तन मन डोले, ओ दिल मेरा बम बोले भोले, ओ दिल मेरा बम बोले।
दिल मेरा बम बोले भोले | Dil Mera Bam Bole | Dj Remix Bholenath Bhajan| Suren Namdev & Muskan Sharma