कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी

कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी

कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी,
तुम्हे कैसे मैं अपना बनांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।

मेरा ध्यानु जैसा प्रेम नहीं,
मेरा ध्यानु जैसा प्रेम नही,
कहो कैसे तुमको रिझाऊं मैया जी,
तुम्हे कैसे मैं अपना बनांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।

मेरा श्रीधर जैसा प्यार नहीं,
मेरा श्रीधर जैसा प्यार नहीं,
कहो कैसे मै भोग लगांऊ मैया जी,
तुम्हे कैसे मैं अपना बनांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।

मेरा भक्तो जैसा प्यार नहीं,
मेरा भक्तो जैसा प्यार नहीं,
कहो कैसे तुमको मनांऊ मैया जी,
तुम्हे कैसे मैं अपना बनांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।

तुम्हे कैसे मैं अपना बनांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।

मेरा जप तप सयंम नेम नहीं,
मै प्रेम की जानु सार नहीं,
मेरा भक्ति भरा भण्डार नहीं,
कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी।
 


कहो कैसे तुम्हारा बन जांऊ मैया जी - श्री सुरेश जी | Vaishno Devi Bhajan

Next Post Previous Post