मेरी शेरोवाली माँ, शहंशाहों की शहंशाह, सारे जग की मालिक है, झुकता हर कोई यहाँ, मेरी शेरोवाली माँ, शहंशाहों की शहंशाह।
इसकी चौखट पे जिसने,
सर को अपने झुकाया, मेरी अम्बे मैया का, प्यार उसी ने पाया, तू भी पाले खजाना, रहमत का यहाँ, मेरी शेरोवाली माँ, शहंशाहों की शहंशाह।
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
श्रद्धा से आकर दर पे, अपनी बात तू कहदे, मिल जाएगी मुरादे दर पे, ये विश्वास तू करले, तेरी रूठी खुशियों को, मिलेगी ख़ुशी फिर यहाँ, मेरी शेरोवाली माँ, शहंशाहों की शहंशाह।
सरस्वती लक्ष्मी काली, बनजा इनका सवाली, बिगड़े काम सारे काम बनेगे, भरेगी झोली खाली, दीपक डर काहे का कुछ नहीं, मैया के बिना, मेरी शेरोवाली माँ, शहंशाहों की शहंशाह।
किस्मत के दरवाजे खोल देगा ये भजन - Meri Sherowali Maa - Mata Bhajan - New Mata Bhajan @Durga Kripa