मैया आओ एक बार हमारे अंगना

मैया आओ एक बार हमारे अंगना

मैया आओ एक बार हमारे अंगना,
मैया आओ एक बार हमारे अंगना,
हमारे अंगना माँ हमारे अंगना।

अंगना में तेरी चौकी लगाऊं,
आसन तेरा लाल सजाऊं,
मैया आन विराजो हमारे अंगना।

सोलह शृंगार मैया तेरा सजाऊं,
अखंड ज्योत में तेरी जलाऊ,
तुम्हे भोग लगाउ हमारे अंगना।

जगराता मैया तेरा कराऊं,
हर्ष हर्ष तेरी महिमा गाऊं,
तेरी होव जय जयकार,
हमारे अंगना।

चरणों में तेरे शीश झुकाऊं,
आँचल की तेरी छाया पाऊं,
तेरी कृपा रहे माँ हमारे अंगना।
 


Watch मातारानी भजन : मैया आओ एक बार हमारे अंगना #mataranibhajan #maiyabhajan Hindi bhajan songs
Next Post Previous Post