अरे मेरे बालपन के यार सुदामा कैसे आये
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए,
भाई सुदामा कैसे आए,
यार सुदामा कैसे आए,
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए।
तन्ने क्यो तकलीफ़ उठाई,
तेरे पावा पटी बिवाई,
मैं ये पूछूँ बारम्बार,
सुदामा कैसे आए,
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए।
जब पैर सुदामा के धोए,
छालों को देख के रोए,
दोनो मिल रहे भुजा पसार
सुदामा कैसे आए,
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए।
जब आसन बीच बिठाया,
छत्तीसों भोजन लाया
दोनों जीमें करके प्यार,
सुदामा कैसे आए,
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए।
ओ मेरे बालेपन के यार,
सुदामा कैसे आए,
भाई सुदामा कैसे आए,
यार सुदामा कैसे आए,
ओ मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आए।
-2-
अरे मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आये,
सुदामा कैसे आये,
सुदामा कैसे आये,
अरे मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आये।
तन्ने भारी कष्ट उठाये,
तेरे पैरों पड़े हैं छाले,
अरे मैं पुछूं बारम्बार,
सुदामा कैसे आये,
अरे मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आये।
जब पैर सुदामा के धोये,
छालों को देख कर रोये,
अरे वह तो,
मिल रहे भुजा पसार,
सुदामा कैसे आये,
अरे मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आये।
जब आसन बीच बिठाये,
छतिसों भोग लगाये,
अरे वह तो जीमे एक ही साथ,
सुदामा कैसे आये,
अरे मेरे बालपन के यार,
सुदामा कैसे आये।
O Mere Balepan Ke Yaar Sudama Kaise Aaye | MDU LIVE Performance #live #haryanvigirls
Krishna Bhajan Lyrics Hindi