मेरे खातिर आया
दुनिया गुनाहों में,
डूबी हुई थी खोई हुई थी,
देख न सका वह पाप में,
मुझको स्वर्ग से,
आया है मसीह,
तरस मुझ पर खाया,
मेरे खातिर आया,
पापों से छुड़ाया है मसीह।
आओ वन्दना करें यीशु की,
आओ सजदा करें यीशु को।
खुदा का बेटा है,
वह पवित्र यीशु,
पवित्र आत्मा से आया,
जीवन सबका वह,
ज्योति जगत की,
रास्ता सच्चाई का है वह।
खुदा का वचन है वह देहधारी,
होकर जग का उद्धारक बना,
अनुग्रह सच्चाई से परिपूर्ण,
होकर हमारे बीच में आया।
MERE KHATIR AAYA | New Hindi Christmas Song 2020 | FILADELFIA MUSIC
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics