मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम

मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम

मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम,
तड़पते तड़पते क्या अब निकलेगा दम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम।

जमाने को देखा तो हुआ वह पराया,
मेरे दुख की सीमा में कोई भी ना आया,
जमाने को देखा तो हुआ वह पराया,
मेरे दुख की सीमा में कोई भी ना आया,
दुखियों पर तुम भी तो करते रहम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम।

तुम्हारी दया की जरूरत है मुझको,
तुम्हारी इनायत पर निर्भर है हम तो,
तुम्हारी दया की जरूरत है मुझको,
तुम्हारी इनायत पर निर्भर है हम तो,
यह सच है मेरे बाबा नहीं है भरम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम।

सारे जग में दुखियों का,
तेरा दर ठिकाना,
तेरे ही भरोसे है जीवन हमारा,
सारे जग में दुखियों का,
तेरा दर ठिकाना,
तेरे ही भरोसे है जीवन हमारा,
जो तुम विशरा दो तो कहां जाये हम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम।

कर्म ही हमारे हैं किस्मत बनाते,
तेरी कहीं बात है जो हम जान पाते,
कर्म ही हमारे हैं किस्मत बनाते,
तेरी कहीं बात है जो हम जान पाते,
हरी तेरी शरण पा जाते हम
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम,
मेरे श्याम कर दो अब निगाहें करम।


MERE SHYAM KARDO NA AB || SANDEEP PAREEK || NIGAHEIN KARAM ||SCI BHAJAN OFFICIAL

Next Post Previous Post