जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है।
मेरी नैया चलती है, पतवार नहीं चलती, मैया तेरे बिना मुझे,
तकरार आती है, मेरा काम पड़े जब भी, माँ दौड़ी आती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है।
दुख में जो याद करे, दुख हल्का हो जाये, जो माँ से प्यार करे, माँ उसकी हो जाये,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
बिन बोले दुखो को, माँ पहचान जाती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है।
इतनी बड़ी होकर भी, दुखियों से प्यार करे, चाहे छोटा हो या बड़ा, सबको स्वीकार करे, अपने भक्तो का कहना,
माँ मान जाती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है।
आओ सब मिलकर के, मैया को याद करे, मैया को याद करें, दिल से फरियाद करे, अपने भक्तों के दिल भी, माँ जान जाती है, मेरे दुख के दिनों में वो, बड़ा काम आती है, जब कोई नहीं आता, मेरी मैया आती है।
Jab koi nahi aata Meri maiya aati hai mere dukh k dino me wo bada kaam aati hai maninder ji