मेरे श्याम तुम मेरे भगवान

मेरे श्याम तुम मेरे भगवान

मेरे श्याम तुम मेरे भगवान,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
आपकी महिमा है अपरम्पार,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान।

संतो के महासंत,
फकीरो में फकीरा,
हरो प्रभु मेरे कष्ट और पीड़ा,
मैं तो शरण में आयी,
आपके श्याम,  
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान।

राहों से भटकी हूं,
राह तो दिखाओ,
हे श्याम सुंदर मेरे,
ज्ञान तो बताओ,
कृपा करके श्यामा,
कृपा तो बरसाओ,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान।

मेरे श्याम तुम मेरे भगवान,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
आपकी महिमा है अपरम्पार,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान।
 



नादान है अंजान है श्याम तू ही मेरा भगवान है

Next Post Previous Post